कटनी

2 घंटे के अंदर मिला अस्पताल से लापता बालक

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी l जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब इलाज के लिएआए 11 साल के बेटे के साथ आई महिला अचानक बेटे के गायब होने से परेशान हो गई परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस एक्शन में आई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से लापता बालक को 2 घंटे के अंदर खोज निकाला बालक कैलवारा कला स्थित मंदिर के पास मिला पुलिस ने बताया कि बालक भूख लगने के चलते अपनी मां को छोड़कर बाहर चला गया था वह रास्ता भटक गया जिससे इस तरह की स्थिति बनी ।जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के चिलारी निवासी सुमित कुशवाहा 11 वर्ष अपनी मां को बिना बताए जिला अस्पताल से चला गया था जिसके बाद उसकी मां के द्वारा परेशान होकर कोतवाली थाने में शिकायत क गई। तत्काल पुलिस द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई जिसमें एक बालक मिशन चौक फ्लाईओवर के पास देखा गया जहां पुलिस टीम पहुँची और करीब 2 घंटे के भीतर लापता बालक को खोज निकाला ।