बैतूल

खतरे की घंटी -बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर स्थित ताप्ती घाट सड़क में हुआ गहरा गड्डा, हो सकता है बड़ा हादसा

Scn news india

अल्केश साहू 

जिले के सबसे व्यस्ततम  बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर स्थित ताप्ती घाट की सड़क में  एक गहरा गढ्ढा हो गया है। जो मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते जिला प्रशासन को यहां संकेत लगा इसकी मरम्मत करनी चाहिए। अन्यथा  सड़क धंस भी सकती है और बड़ा हादसा  हो सकता है। बता दे की यह सड़क की जमीन से लगभग 50से60 मीटर की ऊंचाई पर है.  वही घाट सेक्शन होने से  इस सड़क पर आये दिन लोग हादसे का शिकार  होते रहते है।