सब्बल काण्ड -4 लोग घायल, मामूली सी बात पर विवाद
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294 323 506 452 34 कायम कर विवेचना में लिया गया है। बता दे कि एक ही परिवार में घर के दीवार से लगा कर बांस गाड़ने के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें चार लोग गंभीर घायल हो गए।
प्रिया सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के बगल में जगन्नाथ सोनी का खेत है उसमें जगन्नाथ सोनी व उसके दो बेटे मुकेश सोनी अमित सोनी मेरे घर की दीवाल के बगल में बांस गाड़ रहे थे। मेरे पिता रामेश्वर सोनी ने उनसे बोला कि बॉस घर से थोड़ा दूर गाड़ो , तो जगन्नाथ सोनी व दो बेटे गाली गलौज करने लगे पिताजी ने दोनों से कहा कि गाली-गलौज मत करो तो आरोपी ने हाथ में रखी सब्बल से मेरे पिताजी के सर पर मार दी जिससे खून निकलने लगा। मेरी मां बचाने आई तो उन्हें भी मुकेश सोनी ने हाथ पर सब्बल मार दी। फिर मेरी चाची कीर्ति सोनी बचाने आई तो अमित सोनी ने उसे भी सब्बल से मारा और चाचा दिनेश सोनी बीच-बचाव करने आए तो उनके सिर पर भी चोट आई है। मैं एवं मेरी बहन प्राची एवं पापा को भी मारा और भाई के साथ भी मारपीट की और कहा कि दोबारा मना किया तो जान से मार देंगे। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है जहां उनका उपचार चालू है।