पंचायत प्रतिनिधियों की खुली दबंगई
ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो बिछिया
बिछिया जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिगराघाट में सरपंच, सचिव एंव नल ओपरेटर की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे पोषक ग्राम खामटीपुर के ग्रामीण इस भीषण गर्मी के चलते बार बार आवेदन प्रतिवेदन कर रहे ग्रामीण फिर भी लगभग 1 माह से पीने के पानी की बनी भीषण समस्या आपको बता दें कि झिगराघाट के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि धान की फसल के समय कैनाल का पानी हमको नहीं दिया जाता तो हम पीने के पानी इतनी आसानी से कैसे दें इस मानसिकता का शिकार बना कर जी रहे ग्रामीण नल ऑपरेटर सुखलाल यादव के द्वारा बार-बार कम वोल्टेज का किया जाता है बहाना लगता है इस भीषण समस्या को सुनने वाला कोई नहीं आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में जमकर हो रहा गरीब आदिवासियों का शोषण फिर भी शासन प्रशासन अंधी और बहरी पड़ी है .