यूथ कनेक्ट अभियान की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न
- यूथ कनेक्ट अभियान की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न …….
- भाजपा युवा मोर्चा की प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया बौद्विक कौशल …………...
मण्डला – भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार के आव्हान पर समूचे प्रदेश में युवा मोर्चा की यूथ कनेक्ट अभियान विधानसभा एवं जिला स्तर पर आयोजित किए गये, जिसमें पर्यावरण, आत्मनिर्भर भारत, संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर जी, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय योद्वा, योग एवं अध्यात्म, नई शिक्षा नीति, आपातकाल, नवभारत में युवाओं की भूमिका, आजादी का अमृत महोत्सव, स्टार्टअप इंडिया के विषयो पर युवाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आशीष झारिया एवं कार्यक्रम प्रभारी रानू राजपूत मोहित झारिया, मंगलेश चक्रवर्ती द्वारा प्रतिभागियों से संपर्क कर कार्यक्रम की वृहद संरचना तैयार की गयी।
मण्डला भाजपा जिला कार्यालय में युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के तहत मण्डला जिले की तीनों विधानसभा के चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों को लेकर भाषण प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्रीमति सम्पतिया उइके राज्यसभा सांसद ,श्री देवसिंह सैयाम विधायक मण्डला ,जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी,राजेश पाठक, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार,नीलेश बाजपाई,उमेश शुक्ला, पूरन ठाकुर,कन्हैया ठाकुर, सहित युवा मोर्चा जिला प्रभारी अतुल दुबे एंव जिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक टोली द्वारा जिले के 10 युवा वक्ता अविनाश पटेल, तन्मय चौरसिया, सुनील सरौते, निमिशा तिवारी, कमलेश झारिया, अंशिका बैरागी, शुभम श्रीवास, छोटे ठाकुर, इशांत जंघेला, निशांत वैष्णव को विषयवार चयनित किया गया, वक्तओं को प्रमाण पत्र व स्मृतिचिन्ह उपहार स्वरूप भेंट किए गए।आगामी संभागीय स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में चयनित वक्ता शामिल होंगे।