मैहर देवीजी गर्भ गृह में अव्यवस्थाओ का आलम,मंदिर के कर्मचारियों की लापरवाही पर पर्दा क्यों डाल रहा प्रशासन ?
दिवाकर पांडेय
मैहर देवी जी धाम में जगह-जगह अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिलता है गर्भ गृह में मंदिर समिति के कर्मचारी नही जो भीड़ को नियंत्रित कर सके वही अगर जिले का ईमानदार जिम्मेदार अधिकारी सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच करें तो मंदिर में जगह-जगह हो रही चूक का भेद खुल जाएगा, किस कदर आम श्रद्धालु मां शारदा प्रबंधन समिति की कुव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं समिति में बैठे मठाधीश आज करोड़ पति हो चुके है लेकिन व्यवथाए जस की तस बनी हुई है,गर्भ गृह में श्रद्धालुओ की लाइन को आगे बढ़ाने के लिए अधिकतर पुरुष कर्मचारी तैनात रहते जो महिलाओ के साथ भी धक्का मुक्की करते है इस अव्यवस्था को मैहर का प्रशासन लगातार अनदेखा कर रहा है लेकिन लोगों के अंदर मंदिर परिसर में लगातार समिति के इन कर्मचारियों का रवैया विद्रोह का कारण बन सकता है आज मैहर मां शारदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या कम हो चुकी है उसकी ओर न मां शारदा प्रबंधन समिति ध्यान दे रही और न ही प्रशासनिक अमला मंदिर परिसर में लापरवाही करने वालो को अगर तत्काल बर्खास्त न किया गया तो आगे की स्थिति विकट हो सकती है|