“The connection is closed.”- व्यापम प्रवेशपत्र डाउनलोड होना बंद ,परीक्षा से छात्र हो जाएंगे वंचित
उजेन्द्र कुमार
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (छग व्यापम) द्वारा कल 22 मई 2022 दिन रविवार को पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना है जिसका प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है। किन्तु आज दिनांक 21 मई 2022 को शाम से उक्त परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड होना बंद हो गया है और उसकी जगह “The connection is closed.” जैसा लिखा हुआ आ रहा है। गौर तलब है कि आज ही छग व्यापम ने पीपीटी (पोलिटेक्लिक) प्रवेश परीक्षा का भी प्रवेश पत्र जारी किया है जिसके बाद से ही पीईटी और पीपीएचटी के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल की सुविधा शाम 5 बजे तक ही है जिसकी वजह से परीक्षार्थी अपनी समस्या उन तक नही पहुँचा पा रहे हैं। अगर छग व्यापम इस तकनीकी खामी को समय पर नही सुधार पाया तो कई छात्र जो कि अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नही कर पाए हैं, वे कल अपनी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।