ग्राम एरई व हिडोरा के ग्रामीणों को मिली उप स्वास्थ्य केंद्रों की बड़ी सौगातें
बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
ग्राम एरई पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा।
जहां उन्होंने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से ग्राम एरई व हिडोरा के ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्रों की बड़ी सौगातें दी।
दोनों ही ग्रामों में 49- 49 लाख की लागत से बनेंगे उप स्वास्थ्य केंद्र। डॉ विवेक मिश्रा ने उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया भूमिपूजन। साथ ही उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने डॉ मिश्रा का तुलादान किया व बड़ी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सेना, अतुल भूरे चौधरी, प्रवीण पाठक, टेलो यादव, मानसिंह कुशवाहा, आकाश भार्गव, कप्तान कुशवाहा सहित आदि भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।