आबकारी विभाग व जिगना पुलिस ने कमरारी व नौनेर कंजर डेरा पर मारी दबिश, लाखों की शराब जब्त
बड़ौनी से सतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
कलेक्टर संजय कुमार व एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के मार्गदर्शन में कंजर डेरों पर मारी गई दबिश। टीम को मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लहान व शराब बनाने की सामग्री मिली। साथ ही टीम द्वारा जब्त लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण दर्जकर मौके से दो महिलाओं को शराब बनाते गिरफ्तार किया गया जब्त शराब, लहान व सामग्री की अनुमानित कीमत 1 लाख 22 हजार 500 रुपये बताई गई*। उक्त कार्रवाई में आबकारी एसडीओपी दीपक नायक, जिगना *थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, उपनिरीक्षक तुकाराम वर्मा, उपनिरीक्षक ध्वनि भदौरिया आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण माझी, मनीष यादव आदि की अहम भूमिका रही।