मंडला

चोरी की मोटरसाइकिल हुईं बरामद

Scn news india

ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो 

मंडला बिछिया-  अंजनिया निवासी योगेश कुमार सोनी, पिता बिरेंद्र सोनी उम्र48 वर्ष इंदिरा स्मारक ने पुलिस चौकी अंजनिया मैं रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके घर के सामने से दोपहर लगभग 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने शाइन गाड़ी चुरा कर ले गए तत्काल मीडिया के माध्यम से अज्ञात चोरों की इस साजिश को वायरल किया गया एंव अपराध क्रमांक 283/2022धारा379 भारतीय दंड विधान क कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना चोरी गई मोटरसाइकिल व अज्ञात आरोपी की तलाश करने पर दिनांक 20 /5/ 22 को उपरोक्त मोटरसाइकिल को अज्ञात आरोपी छोड़कर भाग गए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया उक्त आरोपी की तलाश जारी है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा उपरोक्त कार्यवाही ने निरीक्षक श्री नीलेश दोहरे थाना बम्हनी, चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक पूसू लाल पंचेश्वर, आरक्षक राजेश अहिरवार, आरक्षक कीर्ति सिंह, एवं उत्तम उत्तम गोठरिया की सराहनीय भूमिका रही।