बैतूल

फिर नाबालिग बालिका लापता, परिजन परेशान। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Scn news india

अल्केश साहू 

बैतूल – झल्लार थाना क्षेत्र से फिर एक नाबालिग बालिका के दो दिनों से लापता होने से परिजन का बुरा हाल है। बता दे की आदिवासी अंचल में लगातार आदिवासी बालिकाओं के लापता होने की घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि कई मामलों में पुलिस को बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता मिली है। और आरोपी सलाखों के पीछे पंहुच चुके है , लेकिन फिर भी आये दिन ग्रामीण अंचलो से बालिकाओं की गुमशुदगी की खबरें आम होती जा रही है। अभी दो दिनो पूर्व ही  झल्लार पुलिस ने एक बालिका को सुरक्षित ढूंढ उसके परिजनों के सुपुर्द किया था। और आरोपी को जेल भेजने की कारवाही की थी। लेकिन फिर विगत मंगलवार को एक बालिका आधार कार्ड बनाने जाने का कहकर घर से निकली तो वापस नहीं लौटी। परेशान परिजनों ने थाना झल्लार में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बताया की पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 225/22 धारा 363 19/5/22 को मामला दर्ज कर जांच की जा है।