खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान
पिंटू तोमर
भिंड के मेहगांव क्षेत्र के गांव सुच्चा पुरा में बारेलाल जाटव के खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया है। आग की चपेट में पशु भी आ गए जो झुलस गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड भी मौके पर पंहुच गई। जिसने आग पर काबू किया। भाजपा मीडिया प्रभारी शिबम पुरोहित सुच्चापुरा ने बताया कि सुचना पर अधिकारी भी पंहुच गए। जिन्होंने यथासंभव मदद का आश्चासन दिया। शिबम पुरोहित ने कहा की आगे भी प्रयास रहेगा कि हर संभव मदद की जायेगी और मध्यप्रदेश शासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा घायल पशुओं का इलाज जारी है।