समूह की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत
सांईखेड़ा:- स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान 1 अप्रैल से 30 जून तक चलाया जा रहा है शुक्रवार सुबह मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम सांईखेड़ा में स्वच्छता अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर पर की गई जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई मनीष सेंड , साहयक यंत्री मरकाम, साहयक यंत्री दुबे , स्वच्छ भारत मिशन के पेरक पोटफोड़े ,ब्लाक क्वादिनेटर झोड़ , जिला पंचायत प्रभारी पाल मैडम जिलापंचायत सदस्य करुणा ताई देशमुख जनपद सदस्य रेखा राजू पवार ग्राम की प्रधान सविता साहूकार उप सरपंच रूपेश पवार सचिव किसनु कुमरे स्व सहायता समूह के समन्वयक सुनील माथनकर ग्राम की स्व सहायता समूह की महिलाएँ ग्राम के राजू पवार हरिभाऊ माकोड़े पाण्डुरंग देशमुख दौलत पवार रामप्रसाद केवट समेत ग्राम के अन्य लोग मौजूद रहे।