अतिक्रमण से सकरी हुई प्रधानमंत्री सड़क ,सड़क दुर्घटना का अंदेशा

Scn news india

ओमकार पटेल मंडला बिछिया
बिछिया जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिवारा के ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में किया जा रहा अतिक्रमण सड़क के दोनों किनारों पर रेत,ईट,पैरा,गोबर भूसाआदि रखकर आवागमन को अविरुद्ध किया जा रहा है।  जिससे  सड़क दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है जब कि आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे फिर भी शासन-प्रशासन व ग्राम पंचायत मौन।