ब्रेकिंग न्यूज -ग्वालियर जा रही बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में अनियंत्रित होकर पलटी
पिंटू तोमर
जिला भिंड मालनपुर थाना अंतर्गत हरी राम की कुईया के पास भिंड से ग्वालियर जा रही बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में अनियंत्रित होकर पलटी। बस जिसमें करीब 15 से 20 लोग घायल हुये जिसमें ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाल कर बस को सीधा किया और 108 की मदद से उपचार हेतु घायलों को अस्पताल भिजवाया कल्लू तोमर गुरपेज संधु का घायलों की मदद मे बडा योगदान रहा इस मोके पर गोहद एस डी एम शुभम शर्मा पहुंचे और घायलों हाल चाल जाना और हरसंभव मदद के लिए निर्देश दिए पुलिस वुलवा कर मदद की।