बस दुर्घटना की सूचना पाते ही कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
दिवाकर पांडेय
बस दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा भी कलेक्ट्रेट में ले रहे मीटिंग को बीच में छोड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन पहुंचे और दुर्घटना में घायलो की कुशलक्षेम जानी। कलेक्टर श्री वर्मा ने बीएमओ अमरपाटन एवं हास्पिटल के डॉक्टरो को घायलो का समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होने अमरपाटन एसडीएम केके पांडेय से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। गुरुवार को अमरपाटन से रामपुर बघेलान जा रही यात्री बस के असरार ग्राम के समीप पलटने से लगभग एक दर्जन यात्रियों को चोंट आई थी। जिसमें 5 गंभीर रुप से घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।