मंडला

पानी की तलाश में भटकते वन्य जीव हिरण के बच्चे का कुत्तों ने किया शिकार

Scn news india

ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो बिछिया 

मंडला बिछिया-पानी की तलाश में भटकते वन्य जीव हिरण के बच्चे का कुत्तों ने किया शिकार झिगराघाट ,खामटीपुर आम के बगीचे मैं आज लगभग सुबह के 8:00 बजे एक हिरण के बच्चे को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया जिसको ग्रामीण अजेंद्र पटेल, सुमंत पटेल, डॉक्टर संजीव पटेल, अरुण यादव, एवं पत्रकार ओमकार पटेल के द्वारा वन अमले को सूचित कर मृत हिरण को वन विभाग को सौंपा गया।