बैतूल

स्ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी अचानक आग

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल गौठाना स्थित नगरपालिका बैतूल के स्ट्रेचिंग  ग्राउंड में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है।  आग  बुझाने के लिए नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को लगाया गया है जो अपने तरीके से आग को बुझाने में कोशिश कर रही है। नगरपालिका स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनोतिया ने बताया कि यह टीचिंग ग्राउंड लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है। हमें जैसे ही सूचना मिली  तीन फायर ब्रिगेड और दो जेसीबी मशीन मौके पर पहुंचा दी। जो आग बुझाने में तत्काल ही जुट  गई। युद्ध स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जब तक पूर्ण रूप से धुँआ  निकलना बंद नहीं होता तब तक आग  पर पानी की बौछार करते रहेंगे।  ताकि आज फिर से नहीं भड़के ,गर्मी के मौसम में ऐसी घटना होती रहती है।