कटनी

06 घण्टे मे अतंर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,पैसा दोगुना करने के नाम पर करते थे ठगी

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी जिले की उमरिया पान की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरह के दो ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो पैसा दो गुना करने के नाम पर लोगो से…

– कटनी जिले की उमरिया पान की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरह के दो ऐसे सदस्यों को अरेस्ट किया है जो पैसा दो गुना करने के नाम पर लोगो से पैसे ऐंठ मौके से फरार हो जाते थे,अरेस्ट हुए दोनों आरोपियों के पास से उमरिया पान की पुलिस ने नकदी साधुओं की भेस भूसा,कई प्रकार की जड़ी बूटी, एक बड़े बॉक्स में कई सफेद कागज जिसे पानी मे धोने से असली नोट में बदल जाते थे और एक कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

उमरिया पान थाना प्रभारी सेल्वराज पिल्लई ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खामह निवासी पीड़िता लष्मी बाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की दो व्यक्ति साधु के वेसभुसा में उनके घर पहुँचे ओर लकवे की दवा करने एवं पैसों को दोगुना करने के एवज में उनसे 15 हजार रुपए व गाँव के अन्य व्यक्ति से 5 हजार लेकर कर फरार हो गए। जिस रिपोर्ट के बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए  उमरिया पान पुलिस की एक टीम गठित कर साईबर सेल की सहायता से पन्ना जिले के जवाहर चौक पकरिया ग्राम में उनके डेरे में पहुँची पुलिस को देख एक आरोपी अपनी कार लेकर फरार हो गया और आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया जिसका नाम जवाहर सिंह है और जो दूसरा आरोपी राजेन्द्र सिंह को कार का पीछा करते हुए अरेस्ट किया है…

उमरिया पान की पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी मध्यप्रदेश ही नही बल्कि महाराष्ट्र में भी कई लोगो को पैसा दोगुना व नकली जड़ी बूटी बेच ठग मौके से फरार हो जाते थे। साथ ही आरोपियों के पास स्व एक कार समेत कई प्रकार की जड़ी बूटी नकली साधु की वेसभुसा व एक बॉक्स में रखे कई सफेद कागज बरामद हुए है जिसे दोने पर वे सभी हूबहू असली नोट में बदल जाते थे,पुलिस ने सभी सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।