नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

राजेश साबले जिला ब्यूरो
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं 14 के अंतर्गत जिले में नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद् बैतूल के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस रिटर्निंग अधिकारी होंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री ए.के. डेहरिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगरपालिका परिषद् मुलताई के लिए एसडीएम मुलताई सुश्री राजनंदिनी शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मुलताई श्री सुधीर जैन तथा नायब तहसीलदार आमला श्रीमती कीर्ति प्रधान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद आमला के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एसपी मंडराह को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार आमला श्री वैधनाथ वासनिक एवं नायब तहसीलदार बोरदेही श्री संजय बारस्कर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद् बैतूल बाजार के लिए नायब तहसीलदार बैतूल सुश्री सृष्टि डेहरिया को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार बैतूल सुश्री डॉली रैकवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद् भैंसदेही के लिए एसडीएम भैंसदेही श्री केसी परते को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार भैंसदेही श्री नीरज कालमेघ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद शाहपुर के लिए एसडीएम शाहपुर श्री अनिल कुमार सोनी को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार शाहपुर श्री रोहित विश्वकर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद् घोड़ाडोंगरी के लिए तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री अशोक कुमार डेहरिया को रिटर्निंग अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी श्री हाकम सिंह रघुवंशी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।