भिंड

लुटेरे व रिश्वतखोर प्रधान आरक्षक और आरक्षक को रंगे हाथों लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

Scn news india

पिंटू तोमर 

थाना मालनपुर  मे पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी एवं आरक्षक आशीष शुक्ला पर दिन दहाड़े  अवैध हथियार के दम पर लूट करने एवं अड़ीबाजी कर रुपये एठने का आरोप है। पीड़ित को परेशान हो कर आखिर लोकायुक्त का सहारा लेना पड़ा। पीड़ित विकास जाटव की शिकायत पर मालनपुर  मे पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी एवं आरक्षक आशीष शुक्ला को 20000/- की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने  रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जिसके बाद  पीड़ित   ने थाना प्रभारी मालनपुर को भी लिखित  आवेदन देकर पुरे मामले से  अवगत कराया है  की विगत दिनाँक 16/05/2022 को शाम को दोनों आरोपी मेरे घर पर आए आरोपी आशीष शुक्ला के द्वारा मेरी कनपटी पर कट्टा अडाकर मेरी जेब मे रखे 500 के चार नोट निकाल ले गया और बोला कि थोड़ी देर बाद पार्टी है उसका भी हिसाब तुझे करना है। थोड़ी देर बाद मुझे बुलाया और गाड़ी मे बिठा लिया आशीष शुक्ला ने कट्टा लगाकर मुझसे कहा कि ठेके पर payment कर दे मेरे द्वारा ठेके का ऑनलाइन भुगतान किया गया उसके बाद मुझे काफी देर तक गाड़ी में बिठा कर रखा है फिर दो बार और ठेके का payment मेने किया उसके बाद मुझे छोड़ा और कट्टा अडाकर मुझसे बोला कि कल तक 20000/- रुपये और दे देना उक्त आशय का आवेदन प्रस्तुत किया है थाना प्रभारी महोदय के द्वारा कल सुबह 11 बजे तक कार्यवाहि करने का आश्वासन दिया है और बोला है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड के द्वारा बोला गया है कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।