निःशुल्क मूंग वितरण का ग्रामीण क्षेत्र में किया शुभारम्भ
सांईखेड़ा:- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 64 लाख छात्र छात्राओं बैग में निःशुल्क मूँग का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है जिसका आज शुभारम्भ हो चूका है सांईखेड़ा के खाद्यान वितरण केन्द्र से भी प्राथमिक व प्रायमरी के 190 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग का वितरण किया जाना है जिसकी शुरुआत के मौके पर प्रायमरी के शिक्षक प्रकाश वट्ठी वितरण केन्द्र के वितरक शंकर लोखंडे ग्राम के उप सरपंच रूपेश पवार हरीभाऊ माकोड़े राजू पवार दौलत पवार कृष्णा नागले व वितरण केन्द्र के कर्मचारी सतीश राजेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।