दमोह

नगरपालिका परिषद हटा परिसर में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन

Scn news india

रविकांत बिदोल्या
हटा(दमोह)

  • नगरपालिका परिषद हटा परिसर में मिशन नगरोदय कार्यक्रम का आयोजन
  • प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ,छात्र छात्राओं को मूंग दाल वितरण का शुभारंभ

हटा/- प्रदेश में मिशन नगरोंदय कार्यक्रम का आयोजन राज्य की समस्त 413 नगरीय निकायों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम द्वितीय तृतीय क़िस्त का भुगतान भूमि पूजन ग्रह प्रवेश हितग्राही मूलक योजना पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को लाभ का वितरण नगरीय अधोसंरचना के भूमिपूजन एवं लोकार्पण एव 66 लाख छात्र छत्राओ को मूंगदाल वितरण का शुभारंभ वर्चुअल लोकार्पण ,भूमिपूजन एवं संवाद कार्यक्रम नगर पालिका हटा में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ हटा विधायक द्वारा कन्या पूजन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में भाजपा नेता हटा विधायक जिले के उपाध्यक्ष पार्षद अनुविभागीय अधिकारी हटा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी हटा, स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं नगरवासियों ने कार्यक्रम को देखा।