मंडला

जुआ सट्टा के खिलाफ समाज सेवियों ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो मंडला 

मंडला-जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में दिन व दिन अवैध कारोबार बढ़ता जारहा है लेकिन उसके बाउजूद पुलिस प्रसाशन अपनी आँखों पर काली पट्टी बांध के बैठा है। जिसके चलते क्षेत्र के समाज सेवियों ने आज नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वही समाज सेवी राजेन्द्र पुट्टा का कहना है पिछले वर्ष इसी जुआ सट्टे की वजह से उदयपुर ग्राम गैंगवार हुआ था जिसमें जुआ खिलाने वाले बल्लू पंडा नामक युवक की गोली मारकर हत्या करदी गई थी।

लेकिन उसके बाउजूद स्थानीय पुलिस ने कोई सबक नही लिया और एक बार फिर से सत्ताधारी नेताओ की मिलीभगत बीजाडांडी क्षेत्र में जुआ सट्टे का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। जिससे फिर आशंका जताई जारही है कि एक बार फिर गैंगवार हो सक्ता है जिसके चलते आज हमने शासन प्रशासन को इस ज्ञापन के माध्यम से सचेत किया है कि जल्द से जल्द जुआ सट्टा एवं अवैध शराब के कारोबार को रोका जाये।

राजेंद्र पुट्टा- समाजसेवी