भोपाल

अभियान चलाकर किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये करें प्रेरित: कृषि मंत्री श्री पटेल

Scn news india

मनोहर 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर विभागीय समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि हर हाल में शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। कोई भी हितग्राही लाभों से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान मैदानी निरीक्षण पर यदि लाभों से वंचित होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लिये अभियान चलाकर प्रोत्साहित करने को कहा है। विभिन्न विभागों की समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिले में कृषि के कुल रकबे, उत्पादित फसलों के साथ ही खाद-बीज और उवर्रक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषि में बढ़ते रासायनिक उपयोग के दुष्परिणाम से बचने के लिये जरूरी है कि प्राकृतिक खेती को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। उन्होंने इसके लिये प्रत्येक गाँव में शिविर आयोजित कर प्राकृतिक खेती के लाभों से अवगत कराने को कहा है। मंत्री श्री पटेल ने प्राकृतिक खेती के लिये किसानों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिये।