भागवत कथा के समापन पर भोजन-प्रसादी का किया वितरण
सांईखेड़ा:- ग्राम टेमझिरा के पंचवटी दरबार गुरु बाबा मन्दिर परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक पण्डित सुखदेव शर्मा के द्वारा कथा का वाचन किया गया कथा श्रवण करने पहुचे सभी श्रोताओं कथा की सभी मोह माया व अहंकार का त्याग कर भगवान की भक्ति करे भगवान आपकी नैया भवसागर से पार लगा देंगे कथा के समापन पर मन्दिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में पहुँचे सभी लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।