विद्यार्थियों के लिए 17 से प्रारंभ होगा मूंग वितरण कार्यक्रम
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला -कलेक्टर हर्षिका सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 17 मई को जिले की सभी पीडीएस दुकानों के माध्यम से उनके क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मूंगदाल वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र की पीडीएस दुकानों में मूंगदाल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मूंगदाल वितरण कार्यक्रम के लिए खाद्य अधिकारी, शिक्षा विभाग से समन्वय करें। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। श्रीमती सिंह ने सभी जेएसओ को निर्देशित किया कि अपने शहर की दुकानों में कार्यक्रम के शुभारंभ संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि 16 मई को शासन स्तर से संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबल योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को इस कार्यक्रम की सूचना दें तथा उन्हें आमंत्रित करें। कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपद एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या का प्रभावी रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से संबंध बनाते हुए अपने क्षेत्र के ऐसे गांव की सूची बनाना सुनिश्चित करेंगे जिनमें पेयजल की उपलब्धता पर्याप्त है तथा जिनमें पेयजल परिवहन किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों से पेयजल संकट की जानकारी मिलने पर तत्काल परिवहन की व्यवस्था बनाएं। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को पेयजल परिवहन एव संकट पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य जल्द पूरा करें तथा लगातार जारी रखें। कलेक्टर ने सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नल-जल कनेक्शन तथा बिजली कनेक्शन से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी प्रत्येक आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में केंद्रों में बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।