मंडला

मंडला – अपराधियों पर शिकंजा कसने मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से दिए निर्देश

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रदेश में भयमुक्त वातावरण तैयार करें। अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करें। कार्यवाही में विलंब की दशा में हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। ऐसी परिस्थितियां निर्मित करें जिससे अपराध न हो। बैठक में एनआईसी कक्ष मंडला से कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत रानी वाटड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें, घटना होने से रोके। उन्होंने कहा कि तुरंत रिएक्शन करते हुए अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करें। अपराध होने की दशा में वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने महिला अपराधों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। किसी भी ग्राम टोला में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। आवश्यकतानुसार परिवहन की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। बंद हैंडपंपों में तत्काल सुधार कार्य कराएं। मैदानी अमला क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हुए प्रत्येक गांव टोला तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, बिजली के कारण कोई भी जल योजना प्रभावित नहीं होनी चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि पेयजल की समस्या के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर पंजी का संधारण करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करें। उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करें तथा गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें। श्री चौहान ने कहा कि अमृत सरोवर सहित जल संरचनाओं के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति में पूरी पारदर्शिता रखें। उन्होंने कहा कि लोगों को पात्रता अनुसार समय पर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारी कर्मचारियों को योग करने, स्वस्थ रहने तथा तनाव से बचने की सलाह दी।