नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अल्केश साहू
संभागीय ब्यूरो नर्मदापुरम
झल्लार -झल्लार थाना क्षेत्र में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी दीपक पराशर ने बताया कि 6 मई को नाबालिग बालिका के पिता ने बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर सघन रूप से पतासाजी में बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया था। जिसके बाद बालिका से पूछताछ में बालिका की शिकायत पर दीपक पिता पंचम अखंडे को गिरफ्तार किया है। बालिका ने बताया की दीपक ने बहलाफुसला कर शादी का झांसा दे कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया है।पुलिस ने दीपक को विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहाँ से उसे जेल भेल दिया गया है।
थाना प्रभारी दीपक पराशर