कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुठभेड़ में शहीद पुलिस वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
मनोहर
भोपाल-कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश के गुना ज़िले में गत रात्रि काले हिरण का शिकार कर शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस वीर के जवान स्व. एस आई राजकुमार जाटव जी, स्व.नीरज भार्गव जी, स्व.आरक्षक संतराम जी को भारत माता चौराहा (डिपो चौराहा) पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। बाबा महाकाल दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें॥
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कैलाश मिश्रा ,पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना , प्रदेशाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ निकेश चौहान जी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपू तोमर जी,अनस पठान जी, राजकुमार सिंह जी, राहुल भारती जी,बंटी जैन ,सोनू तोमर ,शोऐब खान ,बबन बुंदेला , अभिमन्यु विश्वकर्मा , राकेश मिश्रा ,नसीम खान ,मीना चौहान मौजूद रहे।