अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर , 4 लोगों की दुःखद मौत, गाँव में मातम पसरा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल के आदिवासी बहुल इलाके में एक बड़ी घटना घट गई भीमपुर और खैरी गांव के मध्य एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि भीमपुर से नमस के लिए ट्रैक्टर भरकर जा रहे ट्रैक्टर ग्राम खैरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई बाकी लोग घायल हो गए हैं। ट्रैक्टर में सवार करीब 20 से 25 लोग सवार थे। घटना में मृतकों के नाम कला सलामे 63 वर्ष ,शांति लालजी सलामे 28 साल, करिश्मा सलामे 6 साल, निहाल सलामे 4 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्राम खेड़ी सावली गढ़ के अखटवाड़ा ढाना में शोक की लहर व्याप्त है। मृतकों में 3 आदर्श धनोरा गांव के निवासी थे और निहाल अखटवाड़ा ढाना खेड़ी सावलीगढ़ का निवासी था।
दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार अन्य लोगों को काफी चोटें आई हैं जिनको भीमपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चालू है मौके पर भीमपुर पुलिस पहुंच चुकी थी जो घायलों को अस्पताल पहुंचा रही थी अस्पताल में कई घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। प्रशासन को चाहिए कि ट्रैक्टर में सवारी ढोने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा है इससे पहले भी कई बार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट चुके हैं। जिसमें कई मासूम लोगों की जान जा चुकी है ,इसीलिए ट्रैक्टर में सवारी ढोने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।