अव्यवस्था -पूरी व्यवस्था सिक्युरिटी गार्ड के भरोसे, दर्शनार्थी परेशान
दिवाकर पांडेय
मां शारदा की पवित्र नगरी में रविवार होने के कारण काफी भीड़ रही। जिस कारण वीआईपी की गली में भी बहुत भीड़ रही। लेकिन जिम्मेदारो की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिम्मेदारों ने पूरी व्यवस्था सिक्युरिटी गार्ड के सहारे छोड़ गायब हो गए। टिकिट वाले इस भीषण गर्मी में जो जनरल वाले भक्त थे उन्हें पानी 30 रुपये से लेकर 40 रुपये में खरीद कर पीने को मजबूर हुएहोना पड़ा । रोपवे संचालक 130 रुपये टिकिट काटने के बाद भी उनको सुरक्षा व्यवस्था व पानी सफाई कोई व्यवस्था नही दे पा रहे। वीआईपी हुई बेलगाम रोकने वाला कोई नही , दुकानदारो से सेटिंग कर मैनेजर मैसेज का ले रहा लाभ।