खेत में लगी आग गेंहू की फसल जलकर राख
दिवाकर पांडेय
अमरपाटन. मढी गाव में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते एक मकान सहित खेतों में रखी गेहूं की फसल अपनी चपेट में ले लिया। इससे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।