अजयगढ़ पुलिस की तत्परता से 5 वर्षीय गुम बालिका चंद घंटों में दस्तयाब
मोहम्मद आज़ाद
अजयगढ़ पुलिस की तत्परता से 5 वर्षीय गुम बालिका चंद घंटों में दस्तयाब करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
बता दे कि बालिका जिसकी उम्र 5 वर्ष है वह अपने चाचा रामदास अहिरवार निवासी रगौली चौकी करतल थाना नरैनी जिला बांदा का बाजार करने अजयगढ़ बच्ची को लेकर आया था रामदास एक दुकान में सामान लेने लगा और बच्ची वहां से कुरकुरे लेने के बहाने चली गई थोड़ी देर बाद जब उसने देखा तो बच्ची उसके पास नहीं आई चाचा भारी परेशान था उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर द्वारा उक्त सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी अजय गढ़ अजय वाघमारे एवं थाना प्रभारी निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर को आवश्यक दिशा निर्देश देकर बच्ची को दस्तयाब हेतु बताया गया।
अजय गढ़ पुलिस द्वारा बाजार में सर्चिंग अभियान चलाया तथा अपने वाहन से एलाउंसमेंट कर बच्चे की हूंलिया तथा पहने कपड़ों के बारे में जनता से अपील की गई तथा सीसीटीवी फुटेजओं का भी सहारा लिया गया तत्पश्चात लगभग 15:00 बजे वह बच्ची पुलिस को माधवगंज रोड के पास एक पेड़ के पास छांव में बैठी मिली उक्त बच्ची को उसके परिजन को पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया तथा परिजन को समझाइश दी गई इस प्रकार छोटे बच्चों को ना छोड़ें एवं पुलिस की जनता से अपील है कि वह अपने छोटे बच्चों को संभाल कर रखें तथा उन्हें अपने से दूर ना होने दें उक्त बच्ची को दस्तयाब करने में निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर उपनिरीक्षक स्मिता सिंह बघेल सहायक उपनिरीक्षक कुंज बिहारी प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत संतोष तोमर आरक्षक देवराज पटेल दुलीचंद जैन एवं हरि चरण विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।