लोकायुक्त टीम को देखकर छत से कूद कर भागा पटवारी
योगेश चौरसिया नीला ब्यूरो मंडला
- लोकायुक्त टीम को देखकर छत से कूद कर भागा पटवारी,,,,
- कोटवार को दिलाई थी रिश्वत की राशि ,,
- मामला गंभीर पूरे कार्यकाल की जांच के साथ आय संपत्ति की भी हो जांच,,,
मण्डला,,,, पटवारी के कहने पर कोटवार ने ली 15000 कि रिस्वत,,, ,,,लोक आयुक्त ने 15000 की रिस्वत के साथ कोटवार को पकड़ा,,,,,,,, मामले में ग्राम के पटवारी प्रदीप सैयाम को भी साक्ष के आधार पर आरोपी बनाया गया ,,,, आरोपी पटवारी लोक आयुक्त को देख कर भागा,,,
मामला,,,आवेदक रोहित श्रवण पटेल से भूमि बटांकन के नाम पर पटवारी प्रदीप सैयाम ने मांगे थे 20000 बीस हजार की रिस्वत ,,,,,,
आवेदक द्वारा शिकायत लोक युक्त जबलपुर से की गई,,,,,
दिनाक 13 मई की दोपहर को आवेदक द्वारा रिस्वत की पहली किस्त 15000 पन्द्रह हजार की राशि पटवारी को देने पहुचा,,,,,जहा पटवारी ने रिस्वत की राशि ग्राम के कोटवार को देने की बात कहि ,,,,,,,,,जैसे ही आवेदक द्वारा कोटवार को रिस्वत की राशि दी वैसे ही लोक आयुक्त ने कोटवार को रंगे हाथों पकड़ा,,,मोके से पटवारी फरार हुआ है,,,,,,,
आवेदक ,,श्रवण पटेल
जी पी वर्मा,, डी एस पी ,लोक आयुक्त जबलपुर