श्री गुरु महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी का रिपुदमन सिंह तोमर ने तस्वीर भेट कर किया अभिनन्दन
पिंटु तोमर
ग्वालियर -ग्राम कंचनपुर गोहद में अपने मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा करने हेतु धार्मिक आयोजन में पधारे श्री धाम वृंदावन के विश्व विख्यात कथावाचक भागवताचार्य श्री गुरु महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी का आज मालनपुर में दर्शन कर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सुपुत्र रिपुदमन सिंह तोमर (सागर भैया ) ने तस्वीर भेट कर उनका अभिनन्दन किया एवं आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ रघुवीर सिंह तोमर, रश्मी तोमर, पिंटु तोमर, ललिता तोमर, एवं संजीव सिकरवार मौजूद रहे।