बैतूल

पारा 40 के पार, ट्रांसफार्मर में लगी आग, महज 25 मिनट में सुधार, विद्युत व्यवस्था की बहाल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी – आग बरसते  सूरज से  दिन में आज भी लोगों राहत नहीं मिली पारा 40 के पार पंहुच गया। दोपहर में सूरज की तपिश पुरे शबाब पर रही लगभग साढ़े चार से पांच के दरम्यान मोरडोंगरी रोड सारनी पर स्थित विद्युत वितरण केंद्र के पास बने सब स्टेशन के  मेन ट्रांसफार्मर में हीटवेव की वजह से आग लग गई। आग लगाने की सुचना पर तत्काल नगर पालिका सारनी की फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया। जिसके बाद बिजली विभाग की टीम युद्ध स्तर पर भीड़ गई पर महज 25 से 30 मिनट में ही फाल्ट ठीक कर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी।  जिससे लोगों ने राहत की साँस ली।