जल जीवन मिशन अंतर्गत संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव प्रेषित
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल-जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगतिरत नल-जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान असंतोषप्रद प्रगति वाले दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव विभाग के अधीक्षण यंत्री को भेजा गया है।
कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रंजन सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विगत 6 अप्रैल को ली गई समीक्षा बैठक में ठेकेदार मेसर्स देशमुख कृषि एजेंसी शाहपुर एवं मेसर्स भगवती इंटरप्राइजेस गोपालपुरा मुरैना को कार्य में सुधार लाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था, परन्तु सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा 11 मई को ली गई बैठक में वांछित प्रगति नहीं पाए जाने पर उक्त दोनों ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नर्मदापुरम को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।