11 केवी लाइन के लटक रहे हैं तार, हो सकता है बड़ा हादसा
राजेश साबले जिला बैतूल
बैतूल -बैतूल नागपुर नेशनल हाईवे पर जुनेजा पेट्रोल पंप के सामने 11 केवी लाइन के तार लटकने के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार लोडेड ट्रक लाइन के नीचे टकरा भी गए हैं। गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ इसकी सूचना जुनेजा पेट्रोल पंप के मालिक बसंत सिंह में बैतूल बाजार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को लिखित आवेदन भी दिया।
लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी पेट्रोल पंप संचालक बसंत सिंह ने बताया कि 11 केवी के लटकते के तार के कारण बड़ी गाड़ियां पेट्रोल भरा ने नहीं आ पा रही है जिसका नुकसान भी हमें उठाना पड़ रहा है उनका कहना है कि कई बार फोन करने के बाद भी बैतूल बाजार विद्युत मंडल इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
एचपी पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि label-free की 11 केवी की लाइन के लटकते तारों के कारण हमारे बिजनेस बहुत बुरा असर पड़ रहा है 11 केवी की लाइन देखते ही बड़ी गाड़ी के मालिक पेट्रोल डीजल बनाने के लिए गाड़ी अंदर नहीं लाते और 11 केवी की लाइन देखते ही वह सीधे चले जाते हैं लंबी लाइन की गाड़ियां पेट्रोल पंप पर ना आने के कारण हमें बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।