डीलिस्टिंग महारैली को लेकर भाजपा अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार ने ली बैठक
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
भैंसदेही:- जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले होने वाली डिलिस्टिंग महारैली को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सीताराम चढ़ोकार ने बैतूल जिले के भैसदेही विकास खंड की मण्डल सह बैठक कोथलकुंड, धाबा ,जामुलनी , पाटोली , मालनी आदि ग्रामो में जनजातिय समाज के बीच बैठक ली एवं साथ ही डीलिस्टिंग विषय को जनजातीय समाज के बीच विस्तार से रखा। इस दौरान उनके साथ में जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय धुर्वे , सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री जस्सू धुर्वे , श्री दिलीप उइके जी साथ रहे।