बैकलॉग के पद भरने के लिए भी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी – मंत्री डॉ मोहन यादव

मनोहर
भोपाल -उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कि इसी माह के आखिरी तक मध्यप्रदेश के 16 शासकीय विश्वविद्यालयों में डीजी लॉकर की सुविधा देंगे, इससे उन्हें जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस सत्र के सभी परीक्षा परिणाम 30 जून के अंदर ही आ जाएं, इंदौर से 13 तारीख को माननीय प्रधानमंत्री जी नई स्टार्टअप नीति के कार्यक्रम में उच्चशिक्षा विभाग के तीन लाख से अधिक विद्यार्थी लाइव प्रसारण का हिस्सा बनेंगे।
बैकलॉग के पद भरने के लिए भी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किए गए हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राइवेट और गवर्मेंट सेक्टर में दोनों में समान रूप से आगे बढ़ेंगे। नई शिक्षा नीति के माध्यम से हम विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पर काम कर रहे हैं। परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर भी जोर दिया जा रहा है।