मंडला

महाकौशल के प्रतिष्ठित देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार की हुई घोषणा

Scn news india

अमित चौरसिया 

  • महाकौशल के प्रतिष्ठित देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार की हुई घोषणा
  • मंडला के कृष्णा साहू, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित
  • महाकौशल अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र वाजपेई लाइफ टाइम पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित

मंडला। रविवार को जबलपुर में महाकौशल क्षेत्र के प्रतिष्ठित देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा हुई। जिसमें मंडला के कृष्णा साहू को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में द्वितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। होनहार युवा पत्रकार कृष्णा साहू, मंडला जिले में न्यूज 18 मीडिया ग्रुप के संवाददाता हैं। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा गत वर्ष 2021 में बैगा जनजाति की इलाज पद्धति एवं कोरोना टीकाकरण जागरूकता संदेश पर आधारित मंडला में बैगा का Allopathy से वैर, बरसों से खुद ही है वैध शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट पर दिया गया है। कृष्णा साहू की इस उपलब्धि पर जिले के पत्रकार एवं मीडियाकर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

विश्व संवाद केंद्र महाकौशल द्वारा जबलपुर के भंवरताल गार्डन कल्चरल स्ट्रीट में स्थित संस्कृति थिएटर में प्रोफेसर के.जी. सुरेश कुलपति माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल एवं गोविंद मिश्र पूर्व कुलपति पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर के मुख्यातिथ्य
तथा इलैयाराजा टी. (आईएएस) कलेक्टर जबलपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आदि पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार 2022 घोषित कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

विश्व संवाद केंद्र महाकौशल ने जानकारी दी है कि देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार 2022 के अंतर्गत महाकौशल अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र वाजपेई को लाइफ टाइम पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारिता विधा से जुड़े तीन श्रेणियों में पत्रकारों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रिंट मीडिया में प्रथम पत्रकारिता पुरस्कार गोविंद ठाकरे, दूसरा राजा वर्मा और तृतीय नेहा ठाकुर को तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम धीरज शाह, द्वितीय कृष्णा साहू और तीसरा कार्तिक अग्निहोत्री को दिया गया। इसी तरह प्रेस छायाकारों में प्रथम अनिल तिवारी द हितवाद, संजय राठौर दैनिक भास्कर, तृतीय दीपक पटेल पत्रिका को दिया गया।

देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2022 में 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 की कालावधी के मध्य प्रसारित समाचार लेखन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रेस फोटोग्राफर सहित तीन श्रेणियों में दिया गया है।