लाड़ली लक्ष्मी उत्सव:लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ॥ दो मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नगर में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर व कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मियों को उनके अभिभावकों सहित कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। यहां पहुंचकर उन्हें तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत बाघा बार्डर से लौटी जिले की बेटी कृतिका सेन, पूर्वा दुबे, सृष्टि दुबे और हिना पटैल लाडलियों का मंच पर सम्मान किया गया।
लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका अनुसरण दूसरे प्रदेश भी कर रहे हैं। योजना से प्रदेश की बेटियां जहां सशक्त हो रही हैं, तो वहीं बेटियों को आज समाज में सम्मान भी मिला है। यह बात जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान ममता पटेल ने द्वारिका भवन में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान कही। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना एक ऐसी योजना है, जो बचपन से लेकर युवा होने तक बेटियों के साथ है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने लाडली लक्ष्मी योजना पर विस्तार से जानकारी दी। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जनपद पंचायत कटनी प्रशासकीय समिति के प्रधान कन्हैया तिवारी उपस्थित थे।