सत्ता को ले डूबेगा मैहर का प्रशासन : महेश तिवारी

Scn news india

दिवाकर पांडेय मैहर 
मैहर इन दिनों पूरे जिले में काफी सुर्खियां बटोर रहा है मैहर जो धर्म आस्था का केंद्र कहा जाता है आज वहां खुलेआम शराब की तस्करी हो रही है पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री नशा मुक्ति की बात करते है वही दूसरी तरह मैहर का प्रशासन नशे के कारोबारियों का अप्रत्यक्ष संरक्षक बना हुआ है! इस विषय में जब हमने मैहर से बजरंगदल के नेता महेश तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा हम लगातार मैहर को धार्मिक नगरी घोषित करने के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन मैहर का प्रशासन और वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग ऐसा नहीं चाहते, और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को भ्रमित कर रहे है, मैहर नगर में शराब तस्करी और लोगो द्वारा विरोध करने पर उन्हें खुलेआम धमकाना मैहर में देखा जा रहा है! लोगों की मांगों पर जिन अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए आज वह अधिकारी आम जनमानस की मदद के लिए सामने नहीं आ रहे निश्चित मैहर का पूरा प्रशासनिक अमला प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से विपरीत जाना चाहता है और आने वाले समय में सरकार के मंसूबों की लुटिया डुबाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता ,पास के जिला रीवा में हुए वायरल वीडियो को देख लगता है मैहर प्रशासन की भी मंशा है शराब माफियाओं और जनता के बीच संघर्ष हो, उसके पहले मैहर का प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाना चाहता, कि जिससे शराब के अवैध व्यापार पर पूर्ण विराम लग सके, अगर मैहर का हिंदू समाज शराब के व्यापार पर पूर्ण विराम लगाना चाहता है तो प्रशासन आम जनता का साथ दें न कि माफियाओं का, शराब तस्करों के साथ प्रशासन की संलिप्तता देखकर आज आम जनमानस अपराधी और माफियाओं से ज्यादा प्रशासनिक स्तर में बैठे अधिकारियों को देख डरने लगे है, श्री तिवारी ने कहा सोसल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मैहर कटनी मोड के पास कुछ लोगो ने शराब से लदी गाड़ी रुकवाई जिसमें करीबन10 पेटी से ज्यादा शराब लोड थी भाटिया ठेकेदार के गुर्गे दबंगई से गाड़ी छुड़ा ले गए, ऐसा ही मामले कुछ दिन पहले सोनवारी और बदेरा क्षेत्र में सुनने को मिले है जिसकी खबरे भी लगातार वायरल हो रही है, मैहर के बदेरा क्षेत्र में खुलेआम चंदेल ट्रेडर्स शराब दुकान ठेकेदार के नाम से पैकारी हो रही है, एक तरफ पुलिस प्रशासन अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखता है कि कोई अपराध न करें और वहीं दूसरी तरफ शराब ठेकेदार पूरे मैहर विधानसभा में अन्य प्रदेश के लोगों को लाकर दबंगई से शराब की तस्करी करवा रहा हैं जिस तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान नही जा रहा और न ही पुलिस ने इनका विरीफिकेश करवाया,जिस कारण मैहर को शराब दुकान ठेकेदार धीरे-धीरे जंगल राज में तब्दील कर रहे है आमजनता प्रशासन की इस अनदेखी से परेशान हो रही है, श्री तिवारी ने कहा आज आम जन महिलाए सड़कों में उतर कर शराब के अवैध व्यापार का विरोध कर रही है वहीं दूसरी तरफ हर 5 वर्ष में वोट मांगने वाले जननेता शराब माफियाओं के खिलाफ बोलने से कतरा रहे हैं जो समाज हित की बात करते हैं आज वही समाज में नशे का कारोबार करने वालो के सहयोगी बने है, मैहर को धार्मिक नगरी बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जो मुहिम चालू की है आज वह हिंदू समाज के अंदर देखी जा रही है , समय रहते अगर मैहर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के अवैध व्यापार को न रोका गया और युवा बच्चे शराब के नशे के आदि बुरी तरह हो जायेगे गरीबों का घर बर्बाद हो गया और कितने घर वीरान हो रहे है उसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस,आबकारी और हर 5वर्ष में जनता को लुभाने वाले नेता है, लेकिन बजरंगदल मैहर ऐसे लोगो का विरोध खुलेआम करेगा, समाज के साथ संगठन का कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर स्थिति में खड़ा रहेगा,जब तक मैहर धार्मिक नगरी मांस मदिरा से मुक्त नहीं होगी बजरंगदल कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा|