राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने देखा कान्हा म्यूजियम वनराज और वन्य जीवन को देख अभिभूत हुए
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मण्डला – महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने अपने कान्हा प्रवास के दौरान 7 मई को कान्हा पार्क क्षेत्र में रात्रि विश्राम किया। 8 मई को सुबह श्री पटेल ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की सफारी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वन्य जीवन को करीब से देखा। कान्हा भ्रमण के दौरान श्री पटेल को बाघ सहित अन्य वन्य जीवों उनके प्राकृतिक परिवेश में देख आनन्दित हुए।
राज्यपाल श्री पटेल ने कान्हा क्षेत्र में जनजातीय संस्कृति का परिचय कराने वाले कान्हा म्यूजियम केंद्र का विजिट भी किया। इस दौरान उन्होंने शोध कार्य, लेख, जनजातीय जीवन, वन्य प्राणी एवं स्थानीय शिल्प कला, चित्रकला से संबंधित कलाकृतियों एवं चित्रों का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनजातीय जीवन की समृद्ध कला-संस्कृति की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल ने एमपीटी तथा जिला प्रशासन के साथ ग्रुप फोटो में शामिल हुए।