scn news india

बेटियों को प्रेम, स्नेह और सम्मान देने का भागीरथी प्रयास है, मध्यप्रदेश के मामा शिवराज की लाड़ली लक्ष्मी योजना-कमल पटेल

Scn news india
  • बेटियों को प्रेम, स्नेह और सम्मान देने का भागीरथी प्रयास है, मध्यप्रदेश के मामा शिवराज की लाड़ली लक्ष्मी योजना
  •  अब लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की शुरुआत से और भी बेहतर होगा प्रदेश की बेटियों का भविष्य
कमल पटेल ✍️
मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, मध्यप्रदेश शासन
मध्यप्रदेश के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2007 में प्रदेश की बेटियों का भविष्य बेहतर करने और समाज में उनकी स्थिति को सुदृढ़ बनाने का एक स्वप्न देखा और एक ऐसा अडिग संकल्प लिया जिसने उनके संवेदनशील ह्रदय और इसमें बसने वाली जन-कल्याण की पवित्र और अदम्य भावना का परिचय पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश को भी कराया | लाड़ली लक्ष्मी योजना ने अनगिनत बच्चियों के जीवन को आलोकित करने का कार्य किया और उनके साथ ही उनके अभिभावकों के जीवन में भी सुखद बदलाव ला दिये| मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दूर दृष्टि और सोच का ही परिणाम है कि आज प्रदेश की कई बेटियाँ मुस्कुराते और दमकते चेहरों के साथ बेहतर भविष्य के सपने संजो रही हैं |
बेटियों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच, लड़कों के मुकाबले उनकी कम होती संख्या, बालिका शिक्षा की कमजोर स्थिति बेटियों को जल्दी ब्याहना जैसी समस्याओं से निपटने के लिए और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाइली लक्ष्मी योजना 01 अप्रैल 2007 में शुरू की गई। बीते 15 सालों में लाड़ली लक्ष्मी योजना को न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि अन्य राज्यों ने भी प्रभावी ढंग से अपनाया और इसके सुखद परिणाम हासिल किये । इस कल्याणकारी योजना में वर्ष 2007 से अब तक 42.00 लाख से अधिक बालिकाओं का पंजीयन किया गया है यानि लगभग 84.16 लाख माता-पिता इससे लाभान्वित हुए हैं ।
लाडली लक्ष्मी योजना की इस अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए बालिकाओं को आज के समय के अनुसार सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना को और भी अधिक बेहतर बनाते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 तैयार की है। जिसमें कई नए प्रयास और नवाचार करते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है, जो उनके भविष्य के मार्ग को और अधिक बेहतर बनाने का कार्य करेगी ।
इसी योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कक्षा 06, कक्षा 09 कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में प्रवेशित और अध्ययनरत कुल 9.05 लाख बालिकाओं को राशि 231.07 करोड़ की छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया है । लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ 12वीं कक्षा के बाद ही मिलना सुनिश्चित किया गया ताकि बालिका की शिक्षा-दीक्षा भी ठीक ढंग से पूर्ण हो सके अतः इस योजना में यह नियम होने से बालिकाओं की शिक्षा की निरन्तरता भी सुनिश्चित हुई है। इस योजना का ही फल है की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बालिकाओं की शिक्षा में भी सुधार हुआ है। आज लगभग 93 प्रतिशत लोग बेटी को 12 वीं से अधिक पढ़ाना चाहते हैं और परिणामस्वरूप लड़कियों की स्कूल में फिर से दाखिला लेने की संख्या और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की संख्या में काफी सुधार आया है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का एक और सुखद परिणाम यह भी रहा कि प्रदेश में बाल विवाह के मामलों में भी काफी कमी आई क्योंकि इस योजना का लाभ कन्या के 18 वर्ष के बाद विवाह होने पर ही मिलता है । वर्ष 2011 की जनगणना के समय प्रदेश का शिशु लिंगानुपात केवल 919 था। NFHSS के अनुसार जन्म के समय लिंगानुपात 927 से बढ़कर अब 956 हो चुका है। विशेषकर ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड जैसे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में लिंगानुपात में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इन इलाकों में केवल बेटे के जन्म के समय शहनाई बजती थी, पर अब बेटियों के जन्म का उत्सव भी मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पावन संकल्प लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण ही यह संभव हुआ है ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हुए हरदा क्षेत्र में भी इस योजना में बहुत अच्छा काम हुआ है वर्ष 2007 से आज तक कुल 31455 बालिकाओं को लाभांवित किया गया है जिसमें विकासखण्ड हरदा में 12181, टिमरनी विकासखण्ड में 9631 एवं खिरकिया विकासखण्ड में 9536 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है | लाड़ली बालिकाओं की लाड़ली निधि में 6000 रूपये प्रति किश्त के मान से 30000 रूपये की राशि जमा करते हैं तथा लाडली बालिकाओं की छात्रावृत्ति की राशि कक्षा 6वीं में 2000 रूपये, 9वीं में 4000रूपये, 11वी में 6000 रूपये एवं 12वीं में 6000 रूपये की राशि दी जाती है साथ ही लाडली के 18 वर्ष के बाद विवाह होने तथा 12वी में प्रवेश होने पर एवं 21 वर्ष की उम्र में 1 लाख रूपये की राशि बालिका को दी जाती है।
मुझे बहुत खुशी है कि आज हम सभी पूरे प्रदेश में एक साथ लाडली लक्ष्मी उत्सव को मना रहे है। प्रदेश भर की इस महत्वाकांक्षी योजना, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हुई है, निश्चित ही प्रदेश की लाडली बालिकाओं का भविष्य उज्जवल होगा। मै समस्त लाड़ली बालिकाओं और उनके अभिभावको को हार्दिक बधाई देता हूँ।