युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
धनराज साहू ब्यूरों
- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
- मुख्यमंत्री के सद्बुद्धी के लिए हवन कर सौंपा ज्ञापन
भैंसदेही:- युवा कांग्रेस नेता अरुण सोलंकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि युवा कांग्रेस भैंसदेही विधानसभा के ग्राम केरपानी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पर कथित फर्जी मुकदमा दर्ज करने तथा सिवनी मे आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सदबुद्धी के लिए हवन कर राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी झल्लार श्री पाराशर को ज्ञापन सौंप कर विक्रांत भूरिया पर लगा मुकदमा वापस लेने एवं आदिवासियों के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।