कटनी

पानी अनमोल उपहार हैं: शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के बरही मे हुआ शुद्ध पेयजल प्याऊ का शुभारंभ

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

बरही! बरही के शहीद तिराहा खितौली रोड में नि:शुल्क पेयजल प्याऊ का शुभारंभ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के द्वारा किया गया विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी में सभी को शुद्ध व शीतल पेयजल की आवश्यकता है। शुद्ध पेयजल के लिए राहगीरों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके लिए यह शुद्ध पेयजल प्याऊ वरदान शाबित होगा। गर्मी के मौसम में बरही के शहीद तिराहा खितौली रोड में शुद्ध पेय जल प्याऊ होने से आम जनमानस ,राहगीरों को शुद्ध पेयजल आरो केन वाटर की व्यवस्था पुरे गर्मी भर उपलब्ध रहेगी!
भरी दोपहरी मे लोगो की प्यास की समस्या को देखते हुए बरही मे आरो केन वाटर प्याऊ का शुभारंभ किया गया है प्याऊ स्टाल खुल जाने से लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा।