लाडली उत्सव अभियान के अंतर्गत लाड़लियों को कराया भोजन
धनराज साहू ब्यूरों
08 मई के कार्यक्रम हेतू पीले चावल रखकर अभिभावकों एवं लाड़लियों को दिया आमंत्रण
भैंसदेही:- महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर इस समय पूरे मध्यप्रदेश में लाडली उत्सव अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बैतूल जिले के भैंसदेही परियोजना क्षेत्र में भी परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के कुशल निर्देशन में भैंसदेही परियोजना क्षेत्र की आंगनवाड़ियों में लाड़ली उत्सव अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
चिल्कापुर सेक्टर मुख्यालय के ग्राम चिल्कापुर में भी सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता कास्देकर के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती इंदिरा बारस्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रकला पानबूड़े के द्वारा विशेष साज-सज्जा के साथ रंगोली भरकर ग्राम की लाड़लियों को आमंत्रित कर विशिष्ट भोज कराया गया। कार्यक्रम आयोजन पर लाडलियो में प्रसन्नता देखने को मिली। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू, श्रीमती इंदिरा बारस्कर, श्रीमती चंद्रकला पानबुड़े सहित आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती संतोषी बोड़खे, श्रीमती मंदा पवार एवं श्रीमती इंदू ठाकरे का विशेष योगदान रहा।
चिल्कापुर एवं गुदगांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने लाडली लक्ष्मीयों के घर-घर संपर्क कर पीले चावल रखते हुए उन्हें अपने अभिभावको सहित कल 8 मई को होने वाले लाड़ली उत्सव कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करते हुए उन्हे माननीय मुख्यमंत्री जी के लाईव कार्यक्रम में वर्चुवल जुड़ने की अपील की तथा लाडली- उत्सव कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय देने का आह्वान किया।