अपडेट -पंहुची एफएसएल टीम, मृतिका के कमर में बंधा मिला पत्थर
राजेश साबले ब्यूरो जिला बैतूल
खेड़ी सावलीगढ़ के पांढरी ढाना में राठौर स्टोन केशर के पास बने तालाब में तैरते मिले शव को एफएसएल टीम के आने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला। एफएसएल की टीम करीब 2:30 मौके पर पहुंची ,लाश को बाहर निकालते बड़ा खुलासा हुआ वर्षा की कमर में पत्थर बंधा मिला है। जिससे प्रथम दृष्टा मामला हत्या का प्रतीत होता है। युवती से साथ अन्य घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पोस्टमार्डम के बाद स्थिति साफ़ हो जायेगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।